जमशेदपुर.
अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट व राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. सोशल फॉरेस्ट्री डिवीजन जमशेदपुर का भी सहयोग रहा. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण पर व्याख्यान आयोजित किया गया. विश्वविद्यालय कैंपस व मोहनपुर गांव में वृक्षरोपण किया गया. इस अवसर पर समीर अधिकारी, डीएफओ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के सहायक संकायाध्यक्ष डॉ पोम्पी दास सेनगुप्ता ने स्वागत भाषण दिया व एनएसएस कोऑर्डिनेटर पारस नाथ मिश्रा ने विषय प्रवेश किया. उपस्थित सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली.
कुलपति प्रो (डॉ) एसएस रजी ने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति सजग होना पड़ेगा तब जाकर अगले जन्म को हम एक स्वच्छ पृथ्वी दे सकेंगे. मुख्य अतिथि वन अधिकारी समीर अधिकारी ने कहा कि हमें प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए और ऊर्जा का भी सदुपयोग करना चाहिए. उन्होंने ग्रीन अर्थ कांसेप्ट को प्रसारित करने पर जोर दिया.
सोशल फॉरेस्ट्री डिवीजन द्वारा विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक व कर्मचारियों के बीच वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे 2023 टी शर्ट, टोपी बांटा गया. कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका में प्रो रतन सिंह, डॉ निकिता शुक्ला, अंकिता सिंह, अभिषेक उपाध्याय रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रो अभिषेक उपाध्याय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस अधिकारी डॉ मनोज पाठक ने दिया.