जमशेदपुर.
गम्हरिया जगन्नाथपुर स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर ( एनजेवीएम) स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता का विषय सोशल मीडिया था, जिसमें कक्षा छह से आठवीं के बच्चो ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के विजेता अगेंस्ट टीम रही जिन्होंने निर्णायक मंडली के सवालों का बेहतरीन जवाब देकर जीत प्राप्त की. निर्णायक मंडली में विद्यालय के सचिव संजीव श्रीवास्तव, प्रधानाध्यपिका अनामिका श्रीवास्तव और शिक्षक अवनीकांत मंडल शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनिशा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया.
आज की दुनिया सोशल मीडिया के बिना अधूरी है पर जितने ही इसके फायदे हैं उतना ही नुकशान, इस बात कों बच्चो ने बहुत अच्छे तरीके से समझा और प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाध्यपिका अनामिका श्रीवास्तव ने बच्चो से कहा कि सोशल मीडिया कोई खराब या बिगड़ने वाली चीज नहीं है. यह हम पर निर्भर करता है कि हम इसका कितना और किसलिए उपयोग करते है इसलिए सभी को सोशल मीडिया का उपयोग सीमा में और बड़ों के निरक्षण में करना चाहिए.