- प्राइमरी सेक्शन की छात्राओं के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में प्राइमरी सेक्शन की छात्राओं के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की थीम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. रिसोर्स पर्सन के तौर पर रविंदर कौर ने बच्चों को जानकारी दी.
इस कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर परामर्श प्रक्रिया के आधार पर विचाराधीन समस्याओं पर सलाह देना तथा उन्हें जागरूक करना था. कार्यशाला के दौरान छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक तथा मानसिक बदलावों पर भी चर्चा हुई तथा इस क्रम में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया.
विद्यालय द्वारा छात्राओं को जागरूक करने के लिए इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश पहुंचाने तथा आने वाली महिला पीढ़ी को स्वस्थ एवं जागरूक बनाने के क्रम में एक सराहनीय कदम है.