- नव ज्योति विद्या मंदिर जगन्नाथपुर गम्हरिया में विश्व पृथ्वी दिवस समारोह का हुआ आयोजन
गम्हरिया.
नव ज्योति विद्या मंदिर जगन्नाथपुर गम्हरिया में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में हर कक्षा के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विद्यालय के विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस पर भाषण दिया, पृथ्वी का अर्थ समझाया, पृथ्वी के महत्व को साझा किया तथा रिड्यूस, रीसाइकिल, रीयूज का नारा भी दिया.
इतना ही नहीं, प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पेड़ों के महत्व तथा वनों की कटाई से हमारी धरती मां पर पड़ने वाले प्रभाव पर आधारित एक सुन्दर नाटक भी प्रस्तुत किया. पृथ्वी का महत्व सिखाने के लिए बच्चों को मृदा संरक्षण और खाद बनाने की विधि सिखाई गई तथा पौधे लगाए गए.
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव, सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव, समन्वयक, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे. स्कूल सचिव ने प्रत्येक छात्र को कम से कम एक पेड़ लगाने और जैविक अपशिष्ट को इधर-उधर न फेंकने, बल्कि उससे खाद बनाकर मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाने में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है. बच्चों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और हर साल एक पेड़ लगाने का वादा किया.