जमशेदपुर.
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप के चौथा दिन नये-नये रचनात्मक कौशल का दिन रहा जिसमें पहली कक्षा से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने एरोबिक एक्सरसाईज किये. म्यूजिंग के साथ साथ थिरकते बच्चे रंग विरंगे परिधान में मनमोहक लग रहे थे. आइसक्रिम स्टीक से कलाकारी सजावट की वस्तु बच्चों ने खुद तैयार की. कागज पर तरह तरह के चित्रकारी, कागज मोड़कर पहेली बनाना. वही सीनयर कक्षा के छात्रों ने जुम्बा-जुम्बा नृत्य व्यायाम के बाद ताड़ पत्र से बुकमार्क बनाना व मोती, पत्थर, नग, गिलिटर अन्य से तरह-तरह के आकर्षक आभूषण बनाने की विधि सीखा.
दूसरे सत्र में संयुक्त रूप से बच्चों को कई प्रकार के फन गेम खेले. अंत में दोनो वर्गों के छात्र- छात्राओं ने नृत्य और संगीत में अपना-अपना जौहर दिखाया. प्रधानाचार्य ने कहा कि यह ग्रीष्मकालीन शिविर छात्रों के कौशल विकास’ में अत्यधिक सहायक सिद्ध हो रहा है. बच्चों में शिविर के प्रति उत्सुकता देखकर इसकी सफलता का अंदाजा होने लगा आजतक का शिविर अत्यधिक मनोरंजक एवं उत्साह वर्धक रहा.