- जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में भाभा अटॉमिक सेंटर के वैज्ञानिकों के व्याख्यान का आयोजन
जमशेदपुर.
जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में भाभा अटॉमिक सेंटर के वैज्ञानिकों के व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डायरेक्टर, हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरमेंट ग्रुप, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर डॉ डी असवाल उपस्थित थे.
मुख्य वक्ता डॉ डी असवाल ने कहा कि रेडियेशन के विषय लोगों के मन, समाज में कई प्रकार की भ्रांतियां है. ऐसा नहीं है कि हर तरह का रेडिएशन नुकसान जनक है. गामा किरणों के विषय में बताया कि यह हमारे वातावरण में मौजूद है लेकिन इससे नुकसान नहीं पहुंचता. यदि इसका स्तर बढ़ जाए तभी यह नुकसान दायक है. न्यूक्लियर एनर्जी के संबंध में उन्होंने कहा कि यह सबसे साफ सुथरी एनर्जी है एवं इससे CO2 गैस नहीं उत्पन्न होता है. इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता. इससे दुर्घटना की संभावना कम होती है. उन्होंने बीएआरसी के संदर्भ में यह भी बताया कि भारत में यह एक ऐसा संस्थान है जिसने विज्ञान को उन्नत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण कुलसचिव राजेंद्र कुमार जयसवाल ने दिया. कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने मुख्य वक्ता को पौधा एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति ने कहा कि हमारी छात्राओं को ऐसे अवसर मिले जिससे वे बीएकआरसी में जा सके ताकि उनकी कार्यशैली एवं न्यूक्लियर फील्ड के क्षेत्र से छात्राएं परिचित हो सके. यदि एमओयू हो जाएगा तो हमारी छात्राएं और ज्यादा लाभान्वित हो पाएंगे.
छात्राओं को यह भी आश्वासन दिया गया कि उनके लिए ऐसे अवसर जरूर उपलब्ध कराए जायेंगे कि हमारे इस संस्थान में आकर अपना ज्ञानवर्द्धन कर सकेंगी. छात्राओं के द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों के उत्तर दिए गए साथ ही साथ पाठ्य सामग्री भी दिए गए.
धन्यवाद ज्ञापन विकास पदाधिकारी डॉ सलोमी कुजूर द्वारा दिया गया. इस अवसर पर कई वैज्ञानिक, सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित थी. मंच संचालन सुदीप्ता रानी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया.