– विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर के विभिन्न क्षेत्रों, हॉस्टल परिसर तथा आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई का कार्य किया
एनएसएस एनआईटी जमशेदपुर द्वारा एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य न केवल परिसर को स्वच्छ बनाना था, बल्कि छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाना था।
NTTF के छात्रों ने विकसित किया पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर, टिकाऊ परिवहन
इस अभियान में कुल 50 छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया।कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों को कचरा उठाने के लिए दस्ताने, कचरा रखने के लिए प्लास्टिक बैग तथा मास्क वितरित किए गए।
सभी प्रतिभागियों ने कॉलेज परिसर के विभिन्न क्षेत्रों, हॉस्टल परिसर तथा आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई का कार्य किया। सभी ने एकजुट होकर कूड़ा उठाया और नियोजित ढंग से जैविक तथा अजैविक कचरे को अलग-अलग एकत्रित किया।
कैंपस इवेंट 2025: …पर मेरी हड्डियों की नस-नस में, एक ऐसा संकल्प पलता है, जो अकेला भी चलता है
इस अभियान का सफल आयोजन एनएसएस एनआईटी जमशेदपुर के समन्वयक डॉ. जयेंद्र कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जयेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। उनके संदेश ने सभी प्रतिभागियों में कार्य के प्रति उत्साह और जागरूकता का संचार किया।
कार्यक्रम के अंत में गो ग्रीन क्लब, एनआईटी जमशेदपुर के संकाय प्रभारी डॉ. नवीन वेलदुर्थी द्वारा एकत्रित प्लास्टिक कचरे का कुल वजन नापा गया, जो लगभग 7 किलोग्राम रहा। यह सभी प्रतिभागियों की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों ने स्वच्छता का महत्व जाना तथा समाज को स्वच्छ बनाने के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा। एनएसएस एनआईटी जमशेदपुर का यह प्रयास भविष्य में स्वच्छता के प्रति समाज में और अधिक जागरूकता फैलाने में सहायक सिद्ध होगा।