जमशेदपुर.
जगन्नाथपुर गम्हरिया के नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने ज्ञान की प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया जिसके आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया गया.
प्रतियोगिता में जज के रूप में स्कूल के सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव, स्कूल की प्राचार्या अनामिका श्रीवास्तव, अनीषा श्रीवास्तव उपस्थित थीं.
पुरस्कार वितरण के दौरान सचिव के डॉ संजीव श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं के महत्व के बारे में बताया. विद्यार्थियों को इनसे नई चीजें जानने का मौका मिलता है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
उन्होंने, प्रत्येक विद्यार्थियों से कहा कि इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षिका पिया कुमारी और रुचि कुमारी ने किया.