- सत्र 2023-25 की छात्राओं ने पीपीटी प्रस्तुति द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न स्वरूपों से अवगत कराया
जमशेदपुर.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता के दिशा निर्देश में M.Ed, B.Ed. B.P.Ed सत्र 2024 2026 का नवागंतुक छात्राओं का परिचय समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छात्र कल्याण अधीस्ठाता डॉ किश्वर आरा, डायरेक्टर IQAC डॉ. रत्ना मित्रा, शिक्षा संकाय की समन्वयक डॉ कामिनी कुमारी, और शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुईयां ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता के संदेश द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वागत भाषण शिक्षा संकाय के समन्वयक डॉ. कामिनी कुमारी ने दिया. शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं एवं एक आदर्श शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए छात्र कल्याण अधीस्ठाता डॉ किश्वर आरा ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया.
सत्र 2023 – 25 की छात्राओं ने स्वागत गीत और पीपीटी की प्रस्तुति के द्वारा छात्रों को विश्वविद्यालय के विभिन्न स्वरूपों से अवगत कराया. पाठ्यक्रम के विषय में छात्राओं को असिस्टेंट प्रोफेसर सोनी कुमारी, वी. श्यामला, और प्रभात कुमार महतो ने अवगत कराया.
कार्यक्रम में B.Ed., M.Ed., B.P.Ed के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे और सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपना परिचय दिया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ संजय भुईयां ने किया. कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षा संकाय की अध्यापिका डॉ. त्रिपुरा झा के द्वारा सुचारू रूप से किया गया.
इस कार्यक्रम को आयोजित करने में बी. एड शिक्षक डॉ. अंजनी कुमारी, निवेदिता महतो, अनिता कुमारी, सभ्यता रानी, राज ऋषि चक्रवर्ती, स्वाति सिंह, विनेता कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.