Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में नर्सरी तथा एल केजी के बच्चों के नए सत्र 2025/26 का भव्य शुभारंभ हुआ। नर्सरी एवं एल केजी के बच्चों के लिए प्रथम बार विद्यालय प्रांगण में प्रवेश को विशेष बनाए के लिए सभी बच्चों का स्वागत किया गया तथा सभी बच्चों को सुसज्जित कक्षाओं में उनके क्रमांक के अनुसार बैठाया गया।
नव ज्योति विद्या मंदिर में यज्ञ हवन के साथ नए सत्र की हुई शुरुआत
बच्चों ने अपने जीवन में प्रथम बार विद्यालय की कक्षा में बैठने का अनुभव किया तथा इस दौरान सभी बच्चे ऊर्जावान दिखे। सत्र के प्रथम दिन शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न क्रियाकलापों तथा खेल के माध्यम से पाठ पढ़ाए गए।
पूजन हवन के साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बगबेड़ा का सत्रारम्भ
प्राचार्य अवधेश सिंह ने नर्सरी तथा एल केजी के सभी छात्रों के साथ वार्तालाप कर उनके बारे में जानकारी ली जिसका उद्देश्य बच्चों के मन में विद्यालय के प्रति अपनेपन को आत्मसात करना था। उन्होंने प्री प्राइमरी विभाग को सत्रारंभ की शुभकामनाएं दी तथा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।