जमशेदपुर.
लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में एनसीसी की एकाई द्वारा 3 दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 0-5वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की दवाई पीलाई गयी. इस अभियान के अंतर्गत 23 अगस्त को कैडेट को पोलियो दवा पिलाने का प्रशिक्षण दिया गया.
25 से 27 अगस्त को जमशेदपुर क्षेत्र जैसे करणडीह, परसुडीह, सुन्दर नगर, टाटानागर स्टेशन व जुगसलाई पर 31 ट्रांजिट बूथ लगाया गया. इसमें एनसीसी अधिकारी प्रो रितु के मार्गदर्शन में 65 कैडेट्स ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद, डॉ एके. झा, डॉ डी के मित्रा, टाटानागर स्टेशन के स्टेशन मैनेजर और स्टाफ, सदर अस्पताल के डॉ पंडा, नितीश कुमार व विमल जी का सहयोग रहा।तीन दिन के अभियान में लगभग 6000 बच्चों को पोलियो ड्राप दिया गया.