- NSS यूनिट की ओर से राष्ट्रीय सद्भाव सप्ताह का किया गया आयोजन
जमशेदपुर.
करीम सिटी कॉलेज के NSS यूनिट ने आज राष्ट्रीय सद्भाव सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया. कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राजेश कुमार शुक्ला (सीनियर एडवोकेट तथा स्टेट बार काउंसिल झारखंड के उपाध्यक्ष) हुए. मंच पर उनके साथ प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज, एनएसएस ऑफिसर डॉ आले अली, शैख कुतुबुद्दीन अंसारी और को-ऑर्डिनेटर सैयद साजिद परवेज मौजूद थे. शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से भरी हुई सभा में प्राचार्ज डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण दिया.
मुख्य अतिथि राजेश शुक्ल ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा की एनएसएस छात्र-छात्राओं के लिए अपने व्यक्तित्व के विकास का सबसे बड़ा केंद्र है. उन्होंने बताया कि एनएसएस की स्थापना से लेकर अब तक इसमें 7 करोड़ से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी साबित की है. यह तो एक सरकारी योजना है परंतु करीम सिटी कॉलेज ने इसके बैनर तले एकता और सद्भावना की जो शमा रौशन की है वह बेमिसाल है.
आज के समारोह में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया. स्वागत के रूप में मुस्कान कुमारी ने “राधा कैसे न जले” और :सकीना ने “तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं” गाकर सभा में उपस्थित लोगों को हैरान कर दिया. इस एक हफ्ते के कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया था. विजेताओं को मुख्य अतिथि और सेक्रेटरी डॉ मोहम्मद जकरिया के हाथों पुरस्कृत किया गया. सभा का सुंदर संचालन मानव घोष ने किया गया. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आले अली ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभा की समाप्ति की घोषणा की.