– टेल्को स्थित वेल बेबी क्लिनिक की ओर से बेबी शो का किया गया आयोजन
जमशेदपुर.
टेल्को स्थित वेल बेबी क्लिनिक की ओर से टेल्को क्लब में बेबी शो सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो भाग में किया गया जिसमें एक 6 महीने से 1 साल दूसरे में 1 साल से 3 साल के बच्चों के लिए था. डॉक्टर द्वारा जजमेंट के आधार पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता को लेकर बच्चों के माताओं में काफी उत्साह दिखा.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय महिला संस्थान की अध्यक्ष नितु तिवारी मौजूद रही. साथ संस्थान के सभी कमेटी मेंबर और टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के डॉक्टर मौजूद रहे. मुख्य रूप से डॉक्टर राजीव शरण, डॉक्टर प्रिया, डॉक्टर मित्र बानो, डॉ विवेक द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया
ये हुए विजेता- 6 माह से 1 साल श्रेणी में
प्रथम – नैयरा सिंह
द्वितीय – श्रीनए चौधरी/सात्विक कुमार
तृतीय – एलान बोंड/अर्थीशा सेन
ये हुए विजेता- 1 साल से 3 साल श्रेणी में
प्रथम – धानवी आर्या
द्वितीय – ओमांश प्रकाश
तृतीय – नदीमा पल्ली/ देभाष वर्मा
बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागृत करने एवं बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए उपाय बताना है. माता पिता को हर महीने बच्चों को टीकाकरण एवं उनके खान-पान के बारे में बताया गया.
अखिल भारतीय महिला समाज कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करते रहती है ओर संस्थाएं चला रही हैं। बेबी शो में संस्था की सचिव सुजाता दास, अर्चना वर्मा, नूपुर ओजस्वी, रीना पदान, तमाली चक्रवर्ती, रश्मि श्रीवास्तव, और मौसमी दास एवं अन्य उपस्थित थे.