– जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के विवेकानंद सभागार में पलाश हिंदी सह भोजपुरी कवि सम्मलेन का हुआ आयोजन
– डायरी के पन्ने उलटते गए और फिजा रंगीन होती गई
– कैंपस चिल्ड्रेन क्लब के लोगो का हुआ अनावरण
जमशेदपुर.
मेरे गीत वहीं तुम जाना, जा उनको गले लगाना, जहां मां की ममता बिछड़ी हो, रिश्तों की डोरी टूटी हो, जहां बचपन बिलखा रोया हो, अपनों का स्नेह न पाया हो, जा उनकी मां बन जाना…… कुछ ऐसी ही कविता की पंक्तियों से जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज का विवेकानंद सभागार भावुकता के रंग लिए गुलजार हुआ. पलाश के संग कवियों ने खूब रंग जमाया. अबीर ग़ुलाल की खुशबू के बीच रविवार को “पलाश” भावों के रंग, शब्दों की महक, हिंदी सह भोजपुरी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवित्री ज्योत्सना अस्थाना, निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी, कवि डॉ लक्ष्मण प्रसाद, कैलाशनाथ शर्मा गाजीपुरी और युवा कवि वरुण प्रभात अपनी प्रेम, व्यंग के साथ होली पर आधारित कविता की पंक्तियों से फिजा को रंगीन बना दिया. होलियाना माहौल में कविता की पंक्तियों से छींटा-कसी का दौर भी चला.
बाल कवि भाग्यश्री ने खूब बटोरी तालियां
वरीय कवियों की प्रस्तुति के पूर्व बाल कवि छोटा गोविंदपुर विवेक विद्यालय की छात्रा भाग्यश्री ने होली की कविता सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब तालिया बंटोरी. वरीय कवियों और स्रोताओ ने सराहना की.
प्राचार्य डॉ अमर सिंह उद्घाटन सत्र से समा बांधा
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के रूप में मौजूद जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, समाजसेवी पूरबी घोष और प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज और कवियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन के बीच प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कवि मंच पर अपने अंदर के कवि को रोक नहीं पाए और कॉलेज के जमाने में लिखी कविता को पढ़ कर सभी को आश्चर्यचकित करते हुए कार्यक्रम में काव्य माहौल को दोगुना कर दिए.
कैंपस चिल्ड्रेन क्लब के लोगो का हुआ अनावरण
कार्यक्रम के दौरान कैंपस चिल्ड्रेन क्लब के लोगो का अनावरण किया गया. स्वागत संबोधन में विकास श्रीवास्तव ने बताया कि इस क्लब का उद्देश्य साहित्य में रुचि रखने वाले बच्चों को मंच प्रदान करना और उनकी रचनात्मकता को निखारना है.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन साहिल अस्थाना ने किया, वहीं कवि सम्मेलन का संचालन युवा कवि वरुण प्रभात ने किया. धन्यवाद ज्ञापन को-ऑपरेटिव कॉलेज इंटर संभाग के शिक्षक राजीव दुबे ने दिया. कार्यक्रम में विवेक विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह, को-ऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षक डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ अंतरा, नव ज्योति विद्या मंदिर की प्राचार्य अनामिका श्रीवास्तव, राधे श्याम ट्रस्ट के सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव, नवीन मंडल, झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू, एलबीएसएम कॉलेज की शिक्षिका चन्दन जायसवाल, अनिमेष बक्शी, मनोज किशोर, वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता, समाजसेवी देवेंद्र सिंह, मनोज विश्वकर्मा, मनोज किशोर, ग्रेजुएट कॉलेज के शिक्षक डॉ राकेश पांडेय, अधिवक्ता अमर तिवारी, शैलेश कुमार, तरुण श्रीवास्तव अन्य लोग मौजूद रहे