- टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मेन अस्पताल, जमशेदपुर के चिल्ड्रेन वार्ड में बाल दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- अस्पताल में एडमिट बच्चों के बीच खुशियां बांटने की अनोखी पहल
जमशेदपुर.
अस्पताल में एडमिट बीमार बच्चों के बीच जब चिल्ड्रेन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उनके बीच चॉकलेट, मिठाईयां बांटी गई तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मेन अस्पताल जिसे टीएमएच के नाम से जाना जाता है, वहां 14 नवंबर यानी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की जयंती और चिल्ड्रेन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर, अस्पताल के स्टाफ टेडी का वेश धारण किये जब बच्चों के बीच पहुंचे, तो अस्पताल में एडमिट बच्चों को मेला में होने का अहसास होने लगा. टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) की सीनियर लीडरशिप टीम चिल्ड्रेन मेडिकल वार्ड में बाल दिवस मनाने के लिए एकजुट हुए थे. डॉ विनीता सिंह, चीफ मेडिकल इनडोर सर्विसेज, टीएमएच और डॉ ममता रथ, चीफ कॉन्सल्टेंट और विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग, टीएमएच ने बच्चों के बीच मिठाई, मास्क और गुब्बारे वितरित किए, जिससे अस्पताल में रहने के दौरान भी उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई.
मोटू पतलू ने बच्चों को लुभाया
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लोकप्रिय कार्टून चरित्रों मोटू और पतलू की उपस्थिति थी, जिन्होंने वार्ड और ओपीडी में घूमकर बच्चों को लुभाया और खुशियां बांटी. उनके मामूली से प्रदर्शन ने बाल चिकित्सा वार्ड को एक जीवंत स्थान में बदल दिया जहां बच्चे अस्थायी रूप से अपनी बीमारियों को भूलकर और बस बच्चे होने का आनंद ले सकते थे.