- प्री प्राइमरी तथा प्राइमरी विभाग के अध्यनरत छात्र छात्राओं के माताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में मातृ दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्री प्राइमरी तथा प्राइमरी विभाग के अध्यनरत छात्र छात्राओं के माताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर हुई.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति की गई जिसकी सभी ने प्रशंसा की. इस कार्यक्रम के अंतर्गत माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली प्रतियोगिता, घरेलू खाध सामग्रियां द्वारा शीतल पेय बनाना तथा भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के अनुरूप पहनावों की थीम पर रैंप वॉक अन्य का आयोजन हुआ जिनमें समारोह में उपस्थित सभी माताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
शिक्षकों द्वारा माताओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास के अनुरूप ध्यान रखने योग्य बातों एवं पठन पाठन में सहयोग करने पर बल दिया गया.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने “जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ॥” श्लोक के साथ सभी माताओं के सम्मान में कहा कि आज के समय में इस समाज को सुदृढ़ बनाने में और आज की पीढ़ी को संस्कारवान और जीवन में सफ़ल होने के पीछे माताओं की कड़ी मेहनत तथा उनके योगदान को कोटि कोटि नमन है. उन्होंने वहां उपस्थित सभी माताओं को अपने अपने बच्चों को उचित संस्कार तथा अपनी संस्कृति का ज्ञान प्रदान करने का अनुरोध किया तथा व्यस्त दिनचर्या के बावजूद अपना कीमती समय निकाल कर मातृ दिवस समारोह में भाग लेने हेतु सभी को धन्यवाद दिया.