- झारखंड अग्निशमन विभाग द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में झारखंड अग्निशमन विभाग द्वारा पूरे देश में चलाए जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं विद्यालय कर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के दौरान सुरेंद्र यादव (जिला अग्निशमन पदाधिकारी) की अग्निशमन टीम के सदस्यों द्वारा निदर्शन प्रक्रिया पर आधारित मॉक ड्रिल की प्रस्तुति तथा आपातकाल की स्थिति में अग्निशामक यंत्रों की प्रयोगविधियों को दर्शाया गया।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बच्चों तथा विद्यालय कर्मियों के समक्ष उदाहरण सहित ए, बी, सी, डी तथा ई कैटेगरी के आग तथा इनको बुझाने के दौरान प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न अग्निशामक यंत्रों को परिभाषित करते हुए उनकी प्रयोग की विधियों पर प्रकाश डाला। बच्चों ने प्रायोगिक परीक्षण द्वारा आग बुझाने की विधि को सीखा।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने झारखंड अग्निशमन विभाग की टीम को इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि आपातकाल की स्थिति में अपनी, तथा अपने घरों एवं कार्यक्षेत्र को बचाने के लिए इस प्रकार की गहन जानकारियों का होना आवश्यक है। विवेक विद्यालय संस्था से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा के प्रति सजग है तथा सभी को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने सभी को कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा अपने दैनिक जीवन के हर क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सलाह दी।