- झारखंड समेत 20 राज्यों में 15 अगस्त चलेगा अभियान
जमशेदपुर.
पूरी पढ़ाई देश की भलाई अभियान के तहत आदर्श सेवा संस्थान के प्रतिनिधि स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता से मिल कार्यक्रम की जानकरी दिए और हस्ताक्षर भी करवायें. मंत्री झारखंड समेत पूरे देश में चल रहे इस अभियान से काफी प्रभावित हुए. संस्थान की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर रोहित कर्मकार और सुषमा साहू शामिल थी.
मालूम हो कि हर बालिका की 12वीं तक की शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आदर्श सेवा संस्थान, जमशेदपुर ने क्राई (चाइल्ड राइट एंड यू) के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी अभियान #पूरी पढ़ाई देश की भलाई कार्यक्रम चला रही है. इसकी शुरुआत 24 जून को हुई थी. लड़कियों की शिक्षा के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण बदलने और जागरूकता के लिए सात सप्ताह का राष्ट्रव्यापी अभियान ‘पूरी पढ़ाई देश की भलाई झारखंड में भी लॉन्च किया गया.
झारखंड समेत 20 राज्यों में 15 अगस्त चलेगा अभियान
झारखंड के साथ-साथ भारत के 20 राज्यों में सात सप्ताह तक चलने वाले इस राष्ट्रव्यापी अभियान में क्राई अपने साथी संस्थाओं के साथ मिलकर जन जागरूकता रैलियां, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, दाखिला अभियान और विभिन्न आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेगी. क्राई द्वारा इसी डेटाबेस का गहन विश्लेषण करने पर और भी चिंताजनक तथ्य प्रकाश में आए हैं. एडजसटेड नेट एनरोलमेंट रेट (एएनईआर) के आधार पर की गई गणना दर्शाती है कि संबंधित आयु वर्ग की प्रत्येक तीन बालिकाओं में से एक (35%) माध्यमिक स्तर पर विद्यालय से बाहर है. इसके अतिरिक्त, इसी आयु वर्ग की प्रत्येक आठ छात्राओं में से एक (12.25%) अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ देती है, परिणामस्वरूप वे माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करने में असफल रहती है.