- आसनबानी गांव के जामडीह टोला में बीएड के प्रशिक्षुओं ने चलाया अभियान
जमशेदपुर.
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के एनएसएस सेल के तहत आसनबानी गांव के जामडीह टोला में बीएड के प्रशिक्षुओं द्वारा साक्षरता अभियान चलाया गया. इस अभियान में जामडीह गांव के महिला और बच्चे उपस्थित थे.
अभियान मे शिक्षा क्यों जरुरी है इसके बारे में बताया गया. साथ ही साथ कुछ महिलाओं की साक्षरता की जांच की गयी. विद्यार्थियों द्वारा घर घर जाकर शिक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया. गांव के बच्चों और महिलाओं के शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए उपहार स्वरूप पठन सामग्री भी भेट की गयी.
इस अभियान को सफल बनाने मे प्रिंसिपल पिंकी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपिका भारती, भबतारण भकत, डॉली सिंह, मिली कुमारी, मधु सूदन महतो और छात्र – छात्राए शामिल हुए.