- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गम्हरिया में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गम्हरिया में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थिओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रांगण में पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण करने का शपथ ली गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन रश्मि गिरी, विद्यालय की सहायक शिक्षिका, एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स से प्रचार्या पिंकी सिंह ने पौधरोपण किया. एसिटेंट प्रोफेसर सपना कुमारी राय, दीपिका भारती, भबतारण भकत, राजेश्वर वर्मा, मार्केटिंग डिपार्टमेंट से प्रिया पाठक, निकिता कुमारी और शिक्षा विभाग के छात्र-छात्रों आदि शामिल हुए.