जमशेदपुर.
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के एनएसएस सेल की ओर से आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिमसे मुख्य अतिथि प्रवक्ता के रूप मे पूर्व सैनिक भारतीय सेना के लेंस नाइक हरी प्रसाद सिंह ने आपदा के प्रकार के साथ आपदा से अपने को कैसे बचाये उसके बारे मे कौशल विकास करने का तरीका के साथ और अपना अनुभव प्रस्तुत किये.
इस कार्यक्रम मे प्राचार्या पिंकी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपिका भारती, भबतारण भकत, डॉली सिंह, मिली कुमारी, मधुसूदन महतो और सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया.