- कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक निर्मला बरेलिया ने सम्मानित
बहरागोड़ा.
जैक बोर्ड रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में बहरागोड़ा प्रखंड के सभी स्कूल टॉपर्स विद्यार्थियों को कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक निर्मला बरेलिया ने सम्मानित किया. सम्मान समारोह बहरागोड़ा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के देख रेख में विद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई. इस समारोह में सभी हाई स्कूल के टॉपर्स स्टूडेंट, अभिभावक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड के सभी सीआरपी, बीआरपी और सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा क्लर्क सम्मिलित हुए.
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए आईडीडीइ निर्मला बोरलिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहरागोड़ा हमेशा अव्वल रहा है. यहां के विद्यालयों की माध्यमिक परीक्षा में परीक्षाफल बेहतर रहा जिसके कारण मैं आज पूरे पूर्वी सिंहभूम में सबसे पहले बहरागोड़ा के विद्यार्थियों कों ही सम्मानित करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा यहां के शिक्षकों ने विद्यालय के विद्यार्थियों की चौमुखी विकास के लिए एड़ी चोटी की जोर लगाया जिसका परिणाम आज हम देख रहे हैं.
निर्मला बरेलीया ने अपने भाषण में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कक्षा दशम की विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के माध्यमिक परीक्षा में बेहतर रिजल्ट करने के लिए, कैसे बेहतर तैयारी करें इस बारे में मार्गदर्शन दिया. उन्होंने प्रोजेक्ट रेल प्रोजेक्ट इंपैक्ट को और बेहतर ढंग से लागू करने के लिए सभी शिक्षक सीआरपी बीआरपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया व मोटिवेट भी किया. वहीं बहरागोड़ा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेश कुमार महतो ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा जितने भी विद्यार्थी माध्यमिक परीक्षा में सफल हुए हैं वह अवश्य स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवालें और आगे और बेहतर पढ़ाई जारी रखें.
सम्मान समारोह में आरडीडीइ निर्मला बरेलीया ने सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को लोकसभा चुनाव से संबंधित अनिवार्य वोट देने के लिए शपथ ग्रहण भी कराया, किस अवसर पर सम्मानित किए गए विद्यार्थियों में पूर्णिमा ओझा, श्रेया सिंह, मानसी पाल, श्याम कृष्ण दास, डिंपी तिवारी, पूजा सेन, संचिता घोष, श्रेया घोष, नैना पांडा, लक्ष्मी रानी साहू, मुस्कान पुष्टि, जैस्मिता बेरा, कविता नायक, स्नेहा मंडल, मंगलदीप राउत, रवि शंकर बारीक, विवेक दत्त, विकास कुमार बेरा, सहदेव दास, सुकांत पात्र, राम कृष्ण भूनियाँ, खुशबू साहू, सालगे बेशरा आदि स्टूडेंट शामिल थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के हाथों दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया, विद्यालय परिवार की ओर से मंचाशीन सभी पदाधिकारीयों कों साल उड़ाकर तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन शिशु मंदिर के प्रधान अध्यापक अशोक नायक ने किया तथा अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक बासुदेव प्रधान के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त की गई.