- बहरागोड़ा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- अनुशासन में रहकर मेहनत करें, समय का करें सही उपयोग : गणेश मुंडा
- परिस्थितियां कितनी ही कठिन क्यों न हो मन लगाकर पढ़ाई करें आप निश्चित रूप से सफल होंगे : आदित्य करण
जमशेदपुर.
बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया में आज गुरुवार को शिक्षक और अभिभावकों की बैठक सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जैक बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 12 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांड्रा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश मुंडा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के एसएमडीसी अध्यक्ष पुलिन मुंडा व पारुलिया पंचयात के पूर्व मुखिया सुधीर मुंडा उपस्थित थे. कार्यक्रम में मैट्रिक 2024 में विद्यालय के 12 टॉपर विद्यार्थियों को मुखिया प्रतिनिधि गणेश मुंडा व विद्यालय के एसएमडीसी अध्यक्ष पुलिन मुंडा के द्वारा सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया.
मुखिया प्रतिनिधि गणेश मुंडा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने और समय का सही उपयोग करने की सलाह दी.
प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि परिस्थितियां कितनी ही कठिन क्यों न हो मन लगाकर पढ़ाई करें आप निश्चित रूप से सफल होंगे. आपके सफलता से ही विद्यालय का नाम रोशन होगा. विद्यालय के साइंस शिक्षक भूपेन चंद्र पात्र व मोहम्मद बरकत अली ने भी सभा को संबोधन किया.
मौके पर शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को इबीएम की जानकारी दी गई. सभी अभिभावकों को मतदान की प्रति जागरूक किया गया. मतदान करने की शपथ दिलाई गई और डेमी वोटिंग कराई गई. स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के द्वारा किए गए विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी को दिखाया गया. सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में मानसी पाल, श्रेया सिंह, मधुमिता मुंडा, लिपिका रानी सतुआ, पूजा दास, धनुश्री दत्त, नंदनी वाला, देबब्रत मैति, सोनिया सिंह, पूजा सिंह, शुभंकर सिंह, सुमित दंडपाट, गुरुचरण महाली का नाम शामिल है.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य करण, शिक्षक तापस रंजन महापात्र, मोहम्मद बरकत अली, राकेश कुमार, भूपेन चंद्र पात्र, राकेश कुमार परीडा,उज्जवल कुमार, संदीप अधिकारी, राकेश कुमार, शिक्षिका बिथिका प्रधान, लिपिक लक्ष्मीकांत सिंहऔर विद्यालय के तमाम छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे.