- ऑफिसर्स वाइबस एसोसिएशन “मानसी क्लब” वार्षिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- टाटा मोटर्स प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी हुए शामिल
जमशेदपुर.
टाटा मोटर्स ऑफीसर्स वाइबस एसोसिएशन ने अपनी वार्षिक बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को टेल्को क्लब प्रेक्षागृह में किया गया. जमशेदपुर प्लांट के प्रमुख रविंद्र कुलकर्णी इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति थे. कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, छात्रों और गैर सरकारी संगठन संगठनों ने भाग लिया. मानसी की प्रबंधन समिति के सदस्य, रश्मि कुलकर्णी- अध्यक्षा, सरिता कुमार- सचिव, रीना- पदम-संयुक्त सचिव, रंजना नारायण- कोषाध्यक्ष और ज्योति बट्टू- संयुक्त कोषाध्यक्ष इस कार्यक्रम में उपस्थि थी.
मानसिक क्लब के विभिन्न हस्तक्षेपो और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई. स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण और आजीविका का समर्थन करने के लिए गतिविधियों में संलग्न होने के अलावा मानसी बालिकाओं के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से लगा हुआ है. इस वर्ष मानसी ने शहर के 17 विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाली आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 150 छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की है.
मानसी ने नवंबर 2023 के महीने में मध्य और उच्च विद्यालय और विद्यासागर उच्च विद्यालय में सैनिटरी नैपकीन के लिए इंसिनरेटर स्थापित किया है. जनवरी,2024 में आजीविका में सुधार की दिशा में अपने प्रयासों के तहत, मानसी ने विकाश शोरूम में सिलाई मशीन दान की. मार्च 2024 में, मानसी ने सामुदायिक उच्च विद्यालय, बरीगोरा में वाशरूम की मरम्मत और उन्नयन, स्कूल के शिक्षण कर्मचारियों के लिए कुर्सीया और छात्रों के लिए वाटर कूलर की स्थापना के लिए भी योगदान दिया. मानसी अपने दीर्घकालिक, ब्यापक और समग्र हस्तक्षेप के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए लगातार बहुमूल्य योगदान दे रही है.