- प्रकाश सहाय बनाये गए श्री श्री चित्रगुप्त पूजा समिति टेल्को के संरक्षक
जमशेदपुर.
श्री श्री चित्रगुप्त पूजा समिति टेल्को के अध्यक्ष महेश शरण उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात किये. इस दौरान उन्होने मंत्री से चित्रांश समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर बात की. साथ ही उन्होने मंत्री को आगामी चित्रगुप्त पूजा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया.
महेश शरण ने बताया कि पूजा समिति का प्रतिनिधि मंडल बहुत जल्द मंत्री से औपचारिक मुलाकात कर पूजा में शामिल होने का निमंत्रण देगा. उन्होंने बताया कि मंत्री रामदास ने चित्रांश समाज के लिए बढ़चढ़ कर सहयोग करने की बात कही.
प्रकाश सहाय ने जताया आभार
श्री श्री चित्रगुप्त पूजा समिति टेल्को के संरक्षक बनाये गए प्रकाश सहाय झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर प्रखंड के उपाध्यक्ष हैं और समाज में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाते हैं. सहाय ने संरक्षक बनाये जाने को लेकर पूजा समिति के प्रति आभार जताया है और हर संभव मदद की बात कही है.