- हैलीकॉप्टर से जमशेदपुर का हवाई दौरा करेंगे विजेता और उपविजेता
- जेआरडी टाटा की 120वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की गई प्रतियोगिता
जमशेदपुर.
जेआरडी टाटा की 120वीं जयंती के अवसर पर सेंटर फॉर एक्सीलेंस द्वारा आयोजित जेआरडी टाटा इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ. यह प्रतियोगिता माइकल जॉन ऑडिटोरियम में हुई, जिसमें जमशेदपुर के 25 प्रमुख अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के 235 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
मुख्य अतिथि रूपा महंती, टाटा स्टील की पूर्व वरिष्ठ अधिकारी, प्रबंधन सलाहकार, शिक्षिका और समाजसेवी, ने छात्रों को संबोधित किया और विजेताओं को पुरस्कार दिए. प्रतियोगिता का संचालन क्विज मास्टर दीपक कामथ, सीईओ, टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज ने किया.
प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपनी बुद्धिमत्ता और ज्ञान का प्रदर्शन किया. प्रश्न जेआरडी टाटा के जीवन और कार्यों पर आधारित थे.
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, लोयोला स्कूल ने विजेता का खिताब जीता. राजेंद्र विद्यालय ने प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया और केरला पब्लिक स्कूल, कदमा ने द्वितीय उपविजेता का स्थान हासिल किया. विजेता और प्रथम उपविजेता छात्रों को 27 जुलाई 2024 को टाटा स्टील के हेलीकॉप्टर में जमशेदपुर का हवाई दौरा कराया जाएगा.
जेआरडी टाटा इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, टीमवर्क और ज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है. यह कार्यक्रम न केवल जेआरडी टाटा की महान विरासत का सम्मान करता है, बल्कि टाटा स्टील की शिक्षा और बौद्धिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
विजेता – लॉयला स्कूल (दक्ष जैन और श्रेयश राज)
प्रथम उपविजेता – राजेंद्र विद्यालय (संपर्णा दास और अंकित उपाध्याय)
द्वितीय उपविजेता – केरला पब्लिक स्कूल, कदमा (आदित्य शर्मा और आयुष्मान मिश्रा)