- विभाग ने जारी किया नंबर 9412996824, 9771283269, 9155573176 पर तेंदुआ देखने पर आने सूचना दें.
जमशेदपुर.
सरायकेला खरसावा जिला के गम्हरिया स्थिति इंडस्ट्रियल एरिया के आरएसबी यूनिट-01 कंपनी परिसर एवं उसके आस पास के औद्योगिक ईकाईयों में एक तेन्दुआ देखने और अब तक पकड़ में नहीं आने को लेकर वन विभाग की चिंता काफ़ी बढ़ गई है. 17 मार्च रविवार की दोपहर से लेकर मांगलवार 19 मार्च के देर रात तक खोज अभियान जारी रहा. लोगों की जान माल की रक्षा करने और जागरूक करने के लिए सरायकेला खरसावा वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
बंगाल से आई टीम
उक्त क्षेत्र में अवस्थित प्रत्येक औद्योगिक ईकाई की सघन जाँच की जा रही है तथा रात्रि में वनकर्मियों के द्वारा लगातार गश्ति की जा रही है. बचाव अभियान के लिए आवश्यक संयत्रों की व्यवस्था की जा चुकी है. पश्चिम बंगाल वन विभाग के सहयोग से उक्त क्षेत्र में प्रशिक्षित एवं सुसज्जित बचाव दल प्रतिनियुक्त किया गया है तथा आवश्यकतानुसार उनका सहयोग लिया जाएगा. ऐसी परिस्थिति में तेंदुआ से जान माल की सुरक्षा हेतु निम्नलिखित सावधानियां बरतने की अपील की जाती है :-
(1) बच्चें और महिलाऐं तेंदुए के हमले का ज्यादा शिकार होते हैं. अतः महिलाऐं घर से बाहर समूह में निकलें और बच्चों को अकेले न छोड़ें.
(2) सुबह या शाम का समय तेंदुआ के लिए चरम गतिविधि का समय होता है. अतः सुबह या शाम के समय किसी भी प्रयोजन के लिए घर से बाहर कम से कम चार पाँच वयस्क व्यक्त्तियों के समूह में निकलें.
(3) मवेशियों को चारागाह में ले जाने समय कम से कम चार पाँच वयस्क व्यक्तियों के समूह में जायें.
(4) मवेशियों के गले में ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण का प्रयोग करें.
(5) झाड़ीनुमा क्षेत्रों में शाम या सुबह के समय शौच के लिए बाहर नहीं निकले.
(6) अपने घरों के आस पास रसोई का कचरा जमा न करें, क्योंकि यह आवारा कुत्तों को उस स्थान पर आमंत्रित करता है, जो बदले में तेंदुए की आवाजाही की संभावना बनाता है.
(7) घरों के पास की झाड़ी को साफ रखें एवं घर के बाहर एवं गलियों में प्रकाश की व्यवस्था रखें.
(8) नशे की हालत में अकेले घर से बाहर नहीं निकलें.
(9) कोई भी आपदा की परिस्थिति में या सरायकेला जिला के उक्त क्षेत्रों में तेंदुए की भ्रमण की सूचना प्राप्त होने पर दूरभाष संख्या आर०एस०बी० यूनिट-01 कम्पनी परिसर एवं उसके आस पास के औद्योगिक ईकाईयों में एक तेन्दुआ देखने पर 9412996824, 9771283269, 9155573176 पर सम्पर्क करें.