जमशेदपुर.
अरका जैन विश्वविद्यालय के जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन विभाग में ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन आज किया गया. “नौकरी की संभावना और मीडिया उद्योग” के विषय पर यह लेक्चर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अनामिका हलदर, असिस्टेंट प्रोफेसर, फिल्म एंड मीडिया डिपार्टमेंट, इंटरनेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से शामिल हुई.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनामिका हलदर ने मीडिया करियर की बारीकियों को समझाया और यह बताया कि किस तरह से अपनी दिलचस्पी और कौशल के अनुसार सही करियर का चयन करे. अपने लेक्चर के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अपना सीवी डिजाइन करे . उन्होंने अनेक प्रकार के सीवी के बारे में जानकारी दी और मीडिया रोजगार के अनछुए पहुलओं पर भी प्रकाश डाला . डॉ राहुल अमिन जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष ने कहा कि फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग बहुत उपयोगी है. विभाग द्वारा फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए इस तरह के करियर काउंसलिंग का उद्देश्य यह है कि उन्हें अपने करियर से जुड़ी सही मार्गदर्शन मिल सके, तभी मीडिया एक्सपर्ट से फाइनल सेमेस्टर छात्रों को रूबरू करवाया ताकि उन्हें सही सलाह मिल सके. सेशन के अंत में छात्रों ने मुख्य वक्ता से करियर से जुड़ी कई सवाल पूछे जिससे उन्हें संतोषजनक उत्तर मिले. सेशन सभी छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी रहा.