सीएसआईआर-एनएमएल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान आयोजित
जमशेदपुर.
सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “योग, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण” एवं “आहार एवं पोषण” विषय पर व्याख्यान आयोजित किए गए। “योग, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण” विषय पर वक्ता के रुप में अरविन्द प्रसाद, पूर्व योग गुरु, जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टाटा स्टील तथा “आहार एवं पोषण” विषय पर वक्ता के रुप में सीएसआईआर-एनएमएल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका सिंह उपस्थित थी।
प्रयोगशाला के महिला वैज्ञानिकों, तकनीकी शोधकर्ताओं, प्रशासनिक स्तर के कार्मिकों, विद्यार्थियों एवं अस्थाई कार्मिकों ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया और आधुनिक जीवनशैली में योग का प्रयोग करके स्वस्थ जीवन जीने की कला को जाना साथ ही उन्नत खान पान का प्रयोग करके जीवन को बीमारी मुक्त करने की पद्धति को जाना।
इस व्याख्यान सत्र का संचालन प्रयोगशाला की अनुभाग अधिकारी डॉ (श्रीमती) रानू वर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रिन्सपल वैज्ञानिक डॉ. (श्रीमती) अंशु जे कैलाथ ने किया।
सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी के कुशल निर्देशन एवं आदित्य मैनाक, प्रशासन नियंत्रक व विप्लव विशाल, प्रशासनिक अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में एनएमएल स्टाफ क्लब के डॉ संजय अग्रवाल, डॉ. झुमकी हैत, श्री परमार्थ सुमन, संतोष कुमार राय के साथ साथ वेद प्रकाश एवं मो नईम अंसारी ने उल्लेखनीय योगदान दिया।