– न्यूयॉर्क, जर्मनी, नेपाल अन्य देश के विशेषज्ञ प्रतिनिधि होंगे शामिल
– झारखंड और अन्य राज्यों के महाविद्यालय, विश्वविद्यालय से भी आएंगे प्रतिनिधि
एलबीएसएम कॉलेज की ओर से 11 एवं 12 अप्रैल को “इम्पैक्ट एंड चैलेंजस ऑफ़ एआई ऑन ग्लोबल सिनेरियो” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। “वैश्विक स्तर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव एवं चुनौतियाँ यह वर्त्तमान समय का ज्वलंत विषय है। इस महत्वपूर्ण विषयक पर आयोजित होने वाले इस संगोष्ठी का उद्घाटन कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ परशुराम सियाल, कोल्हान विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में में एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी सभी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष इस सेमिनार में शिरकत करेंगे।
देश- विदेश ये मेहमान होंगे शामिल
इस महत्वपूर्ण सेमिनार में सम्मानित अतिथि के रूप में रूसा कॉर्डिनेटर एवं संयुक्त निदेशक, एचआरडी झारखण्ड सरकार की डॉ विभा पाण्डेय, तथा कीनोट स्पीकर के रूप में एआई विशेषज्ञ एवं टोकन रिसर्च डेवलपमेंट के सेमिनार निदेशक डॉ केतन मिश्रा एवं नेपाल के एआई विशेषज्ञ डॉ राधे श्याम प्रधान के अलावे विभिन्न तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कोल्हान विश्व विद्यालय के पदाधिकारी करेंगे एवं विषय विशेषज्ञ (संसाधन सेवी) के रूप में चेयरमेन, फर्स्ट एड काउंसिलिंग ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के डॉ शबाव आलम, संसाधन सेबी डॉ० अपूर्वा साहा, सिधु कान्हू बिरसा विश्वविद्यालय, पं० बंगाल, डॉ अजय कृष्णा सिंह, नेक कॉर्डिनेटर डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी, विश्व विद्यालय राँची, सी.वी.सी. कोल्हान विश्वविद्यालय के डॉ संजीव आनंद सिधु कानू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका से डॉ विनोद शर्मा, प्रथम दिन 11 अप्रैल को तकनीकी सत्रों में अपने सार्गभित विचार पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। अपने प्रेस वार्ता में प्राचार्य सह अन्र्तराष्ट्रीय संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि दो दिवसीय महत्वपूर्ण संगोष्ठी में भारत एवं अन्य देशों से कुल 205 प्रतिनिधियों ने अपना पंजीयन करवाया है जिसमें 185 प्रतिनिधियों के शोध पत्र जो स्मारिका में दिये गये है उसका विमोचन माननीय कुलपति प्रो० (डॉ) अंजिला गुप्ता द्वारा किया जायेगा।
दूसरे दिन होने वाले तकनीकी सत्रों के संसाधन सेबी ए आई स्पेस्लिस्ट डॉ० दिव्यान्शू, जर्मनी, अभियंता धीरज न्यूयॉर्क, यूएसए, डॉ मनीष झा CSIR-NML & Professor A CSIR, JSR, तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट ओपन विश्वविद्यालय, राँची के माननीय कुलपति डॉ० टी.एन. साहू जी का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा साथ ही मुख्य रूप से मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ० नन्दजी कुमार की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन मिलेगा।
इस अवसर पर दीपक कुमार झा (CEO, GIIS) सम्पूर्ण सेमिनार के बारे में Conclude करेंगे।
MBNS: कॉलेज में सरहुल उत्सव का हुआ आयोजन, झारखंडी संस्कृति परंपरा से रू ब रू हुए विद्यार्थी
इस सेमिनार की सफलता के लिए 16 उपसमितियाँ बनाई गई है इनमें स्वागत, पंजीयन, ध्वनिप्रकाश, सजावट, आवास, भोजन, सफाई व्यवस्था आदि बनाये गये है।
इस सेमिनार में आयोजन संयाजक डॉ विजय प्रकाश आई. क्यू.एस.सी. के कॉर्डिनेटर एवं सेमिनार के आयोजन सचिव डॉ० मौसमी पॉल, सचिव डॉ दीपंजय श्रीवास्तव के अलावे कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण सम्पूर्ण तैयारी के लिए लगे हुए है।