- सिंहभूम कॉलेज चांडिल की मेजबानी में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित हुआ टूर्नामेंट
- बालक वर्ग में करीम सिटी कॉलेज और बालिका वर्ग में ग्रेजुएट कॉलेज की टीम बनी उपविजेता
जमशेदपुर.
कोल्हन विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024 के ख़िताब पर जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज का कब्जा रहा. सिंहभूम कॉलेज चांडिल की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट के बालक और बालिका दोनों वर्ग में कोऑपरेटिव कॉलेज की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता रही. जबकि बालक वर्ग में करीम सिटी कॉलेज और बालिका वर्ग में ग्रेजुएट कॉलेज की टीम उपविजेता रही. विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड देकर अतिथियों ने पुरस्कृत किया.
अतिथियों ने किया उद्घाटन


कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ राजेंद्र कुमार भारती, कुलसचिव, कोल्हान विश्वविद्यालय, डॉ बीके सिंह, वित्त पदाधिकारी, मो एमए खान, कुलानुसशासक एवं डॉ मोहम्मद हसन मलिक, मैनेजर स्पोर्ट्स विभाग टाटा स्टील और डॉ एसके कैबर्त प्राचार्य सिंहभूम कॉलेज चांडिल ने दीप प्रज्वलित कर किया.
अतिथियों ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए जीत हार की भय के बिना टीम भावना से खेलते हुए विजेता बनने की शुभकामनाएं दी. समारोह के समापन में मुख्य अतिथि डॉ अमर कुमार सिंह प्राचार्य जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, नीरज कुमार, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, कृपाल सिंह, वरीय क्षेत्रीय मैनेजर, डॉ हसन इमाम मलिक इन सभी ने विजेता एवं रनर अप को पुरस्कार प्रदान किया तथा सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया.


इन कॉलेज की टीम ने लिया हिस्सा
आज की प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 6 कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा लड़कियों में तीन कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे बालक वर्ग – करीम सिटी कॉलेज, एसबी कॉलेज चांडिल, कोऑपरेटिव कॉलेज, जैन कॉलेज चक्रधरपुर, एबीएम कॉलेज एवं केएमपीएम कॉलेज. वहीं बालिकाओं में ग्रेजुएट कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज एवं कोऑपरेटिव कॉलेज ने भाग लिया.