जमशेदपुर.
केएसएमएस स्कूल में आयाेजित क्षेत्रिय प्रिंसिपल सम्मेलन के दूसरे व अंतिम दिन कार्यक्रम की समाप्ती के बाद कार्यक्रम में एक्जीक्यूटिव मेंबर टीडी जोशी को सीआईएससीई बाेर्ड के बिहार-झारखंड जोन के प्रेसिडेंट बनाया गया है. वहीं, केरला समाजम मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला को सीआइएससीइ जोन के बिहार-झारखंड का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया. दाेनाें काे इसके लिए बधाई दी गयी. यह भी बताया गया कि हैदराबाद में होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस में बोर्ड से संबंधित कई अहम निर्णय लिए जाएंगे. इससे पहले इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि सह वक्ता के रूप में बोर्ड की डिप्टी सेक्रेट्री संगीता भाटिया उपस्थित थी. दुर्गा वंदना से कार्यक्रम की जहां शुरुआत हुई, वहीं बच्चों ने चंद्रयान 3 के लांचिंग की सफलता को बखूबी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया. इस मौके पर सभी स्कूलों ने पठन-पाठन के साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी-अपनी उपलब्धियों को सभी के बीच साझा किया.
इस दौरान बोर्ड की डिप्टी सेक्रेट्री संगीता भाटिया ने नयी शिक्षा नीति लागू होने के बाद किस प्रकार की चुनौतियां सामने आयेगी, इस पर विस्तार पूर्वक अपनी बातों को रखा। कहा कि नयी शिक्षा नीति लागू होने के बाद विद्यार्थियों में स्ट्रीम का दायरा टूट जायेगा. वे अपनी स्वेच्छा से किसी भी विषय की पढ़ाई कर सकेंगे, हालांकि इससे स्कूल प्रबंधन के समक्ष अलग-अलग प्रकार की चुनौतियां भी सामने आयेंगी. इस दौरान उन्होंने एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग पर फोकस किया गया.