जमशेदपुर.
शहर के मानगो स्थित केरला पब्लिक स्कूल और सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से आज से राखामाइंस स्थित दीनबंधु कुष्ठ आश्रम में रह रहे जरूरतमंद लोगों के बीच राशन और जरूरी समान दिए गए. दीनबंधु कुष्ठ आश्रम में 25 परिवारों एवं अंत्योदया भवन कुष्ठ आश्रम में सुखा राशन, जरूरी दवा, डिटॉल, फेनाइल जैसी वस्तुएं दी गई. इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों में मानवता की भावना को जागृत करना था. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर केपीएस मानगो के निर्देशक शरत चंद्रन और शैक्षणिक निर्देशिका लक्ष्मी आर, प्रिंसिपल रुपा घोष के दिशा-निर्देश में वाइस प्रिंसिपल उषा राजशेखरन, हेड मिस्ट्रेस आभा विश्वकर्मा और ज्योति क्लब माॅडरेटर डाॅली चटर्जी की देखरेख में विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे बच्चियों और शिक्षकों के सहयोग से इस अभियान के तहत आश्रम में रह रहे 25 परिवारों के लिए लगभग तीन महीने का सुखा राशन उपलब्ध कराते हुए और अपार मानव प्रेम को दर्शाते हुए मानव धर्म निभाया.
केपीएस मानगो की ओर से इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि परिसर सिर्फ शिक्षा का ही मंदिर नहीं है. सभी विद्यार्थी ऐसे ही मानव सेवा के जरिए इंसानियत धर्म निभाते रहेंगे. पिछले दो वर्षों से प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन आश्रम जाकर इन लोगों के सुख-दुख में शामिल होते हैं. और आज से एक शिक्षा का मंदिर यानी केपीएस मानगो भी इस अभियान का हिस्सा बन गया.
इस प्रकार क कार्यक्रम ( Joy Of Giving ) नियमित रूप से किया जाता है. जिसके तहत केपीएस परिवार अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. निश्चित तौर पर जिस विद्यालय के प्राचार्य से लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं एवं तमाम विद्यार्थी इतने उदारवादी होंगे, और जिस मंदिर में शिक्षा के साथ-साथ मानव प्रेम का पाठ पढ़ाया जाता होगा, तो समाज में धरातल में रह रहे उन जरूरतमंद लोगों तक निश्चित तौर पर मानव सेवा पहुंचते रहेगा. इस कार्य को सफल बनाने में पीएसएफ के सदस्यों के रूप में उपस्थित रहे निदेशक अरिजीत सरकार, एस चौधरी, अनुप श्रीवास्तव, उत्तम कुमार गोराई, रवि शंकर, विजोन सरकार, मनोरंजन गौड़, अनिल प्रसाद एवं मिहिर कुमार भट्टाचार्य उपस्थित थे.
नोट : कैंपस बूम में अपने स्कूल, कॉलेज, संस्थान की खबर, इंवेट अन्य शैक्षणिक खबर, गतिविधि की जानकारी वॉट्सएप नंबर 8083757257 या ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं.