– शिक्षकों के लंबित समस्याओं की ओर कुलपति का ध्यानाकृष्ट करवाया
जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टाकू कार्यकारिणी का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और कई लंबित शिक्षक समस्याओं की ओर उनका ध्यानाकृष्ट करवाया।
शिक्षक संघ के द्वारा पहले से दिए गए आवेदनों के बारे में कुलपति को अवगत करवाया और कुछ समस्याओं पर त्वरित करवाई करने का आग्रह किया। कुलपति ने भरोसा दिलाया कि सिंडिकेट के मीटिंग के पहले एजेंडा के रूप में ओपीएस का ही मुद्दा होगा। प्रमोशन के लिए तत्काल ही संबंधित विभाग को कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया।
NIT: इंट्रा-डिपार्टमेंट के कैरम प्रतियोगिता में शशांक-गोपाल और शतरंज में शशांक भास्कर बने विजेता
संघ ने शिक्षकों के पीएफ अकाउंट के मुद्दे पर भी बात की। अध्यक्ष ने बताया कि सामान्य पीएफ के खाता होने के कारण शिक्षकों कई तरह से आर्थिक हानि हो रही है और भविष्य में भी हमें कई तरह के समस्याओं का सामना करना होगा, इसीलिए इसपर तत्काल कदम उठाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि संघ लिखित दे तो वो शीघ्र इसे सरकार के पास रखेगी।
संघ ने विश्विद्यालय स्तर पर एक वेलफेयर फंड और सामूहिक बीमा के लिए भी प्रस्ताव दिया, उसके लिए भी उन्होंने सकारात्मक पहल की बात की। मिलने वालों में टाकू के महासचिव प्रो इंदल पासवान और जोनल सचिव डॉ विनय कुमार सिंह भी शामिल थे।