जमशेदपुर.
जीवन में सफलता के लिए प्लान ए के अलावा प्लान बी और सी भी तैयार रखना चाहिए ताकि असफलता सफलता की राह में बाधा न बने. यह बाते मुंबई से आये साइंटिस्ट और न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व सहायक निदेशक अनादि कुमार सिन्हा ने जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के विवेकानंद सभागार में आयोजित प्रेरक व्याख्यान (मोटिवेशनल लेक्चर) के दौरान बतौर मुख्य वक्ता कहीं. अनादि सिन्हा ने व्याख्यान में प्लान बी और सी की आवश्यकता और लाभ की जानकारी बारीकी से दिये.
कहा कि ईमानदारी सफलता की ओर ले जाती है.
उन्होंने व्यक्तित्व को विकसित करने पर जोर दिया और इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने सफलता के मूल मन्त्र के तौर पर कहां कि इमोशनल इंटेलिजेंस पर काम करें, करिश्माई व्यक्तित्व का निर्माण करें, एक विजयी योद्धा बनें, नकारात्मक बातों और सोच से बचने की नसीहत भी उन्होंने दी.
कार्यक्रम में ऐसे दो पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का स्वागत किया गया जो वर्तमान में न केवल ऊँचे मुकाम पर हैं बल्कि अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. इसमें टाटा ग्रुप की टीसीएस आयन के कंट्री हेड गोपाल कृष्ण, एचआर अजय कुमार शामिल थे.
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्या डॉ अमर सिंह के अलावा आईक्यूएसी समन्वयक डॉ नीता सिन्हा सीनेटर विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, डॉ शिवनन्दन ठाकुर, डॉ रविशंकर प्रसाद शामिल थे. डॉ अंतरा कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि डॉ स्वाति सोरेन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.