– टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में 12वें के विद्यार्थियों को दी गई विदाई
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल उमा तिवारी, कोऑर्डिनेटर और क्लास टीचर्स ने दीप प्रज्वलित कर किया. कक्षा 11वीं की विद्यार्थी प्राची ने अपने प्रभावशाली संबोधन से सभी का स्वागत किया.
रैंप वॉक पर विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रैंप वॉक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसमें 20 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. जज पैनल ने हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मिस्टर और मिस हिलटॉप का चयन किया. इसमें कौशलेंद्र प्रताप को मिस्टर आर प्रियंका चक्रवर्ती को मिस हिल टॉप घोषित किया गया.
ग्रुप डांस ने समा बांधा
12वीं की छात्रा हिया सेन ने आईएससी 2025 बैच की ओर से सभी को सम्बोधित किया. मौके पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक ग्रुप डांस का प्रदर्शन किया. मान्यता घोष, तमन्ना सिंह, अदिति पॉल, श्रेया महंती ने हिंदी गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर अपने स्कूल दिनों को याद किया. 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर 12वीं के विद्यार्थियों को शानदार विदाई दी.