- श्री सत्य साइन ट्रस्ट, झारखंड के सहयोग से सेमेस्टर 5 की छात्राओं को नई शिक्षा पद्धति (NEP) के तहत की गई है पहल
जमशेदपुर.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग के तत्वावधान एवं श्री सत्य साइन ट्रस्ट, झारखंड के सहयोग से विश्वविद्यालय के सेमेस्टर 5 की छात्राओं को नई शिक्षा पद्धति (NEP) के पाठ्यक्रम के अनुसार इंटर्नशिप इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम गृह विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष ने अपने स्वागत संदेश में सत्य साई सेवा संगठन के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए (NEP) के अनुसार इंटर्नशिप कार्यक्रम की जानकारी दी.
मौके पर कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने सत्य साई ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए, छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए इंटर्नशिप के अंतर्गत टेलरिंग प्रशिक्षण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और सभी छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में सत्य साई सेवा संगठन, झारखंड के राज्य अध्यक्ष सुजीत कुमार झा ने श्री सत्य साई सेवा संगठन के सिद्धांतों की चर्चा करते हुए बताया कि यह संगठन एक आध्यात्मिक संगठन है जो श्री सत्य साई बाबा के संदेशों “मानव सेवा ही सर्वोपरि है ” “सबसे प्रेम करो सबकी सेवा करो” पर विश्वास करता है. उन्होंने संगठन के कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए सिलाई के प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी दी. इसके बाद ट्रस्ट के संयोजक श्री ए सुभद्रा राव ने संगठन की अन्य क्रियाकलापों की जानकारी दी। संगठन के कौशल विकास कार्यक्रम के राज्य इंचार्ज नें टेलरिंग प्रशिक्षण के संपूर्ण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में उपस्थित NEP कोऑर्डिनेटर डॉ सुधीर कुमार साहु ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए पूरे लगन के साथ ट्रेनिंग प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया.
इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवादज्ञापन गृह विज्ञान विभाग की शिक्षण का डॉ डी पुष्पलता ने किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की शिक्षिकाएं डॉ अनीता शुक्ला, डॉ अमृता, डॉ रिजवाना परवीन, डॉ परिणीता, डॉ जया, प्रीति, अनुपमा उपस्थित थे. कार्यक्रम में श्री सत्य साई सेवा संगठन, झारखंड की ओर से अन्नपूर्णा झा, सुजाता, लता, प्रभा, सुनीता, महेश, सुधा, राधा, श्री आशीष कुंडू, बीटी कुमार एवं सूरज कुमार शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित थे.