जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की छात्राओं ने स्वनिर्मित फिल्म का किया प्रदर्शित
जमशेदपुर.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय द्वारा पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के तीसरे वर्ष की छात्राओं ने स्वनिर्मित फिल्माें का प्रदर्शन आज किया. जिनमें गरीबी, आसरा (वृद्धाश्रम), स्नातक पास छात्र और कैंसर जागरूकता शामिल थी.
अरका जैन विश्वविद्यालय के फैकल्टी राहुल अमीन को अंतर्गत निर्देशिका रूप में आमंत्रित किया गया था, जिन्हें छात्राओं को अंक और सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया था.
पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की फैकल्टी शालिनी प्रसाद ने सर्वप्रथम आरका जैन विश्वविद्यालय की फैकल्टी राहुल अमीन को आमंत्रित किया, जिन्होंने छात्रों को उनके प्रोजेक्ट पर अहम जानकारियां प्रदान की और फिल्म निर्माण में भी आवश्यकतानुसार सहायता की. इस इवेंट ने छात्रों की प्रतिभा और योग्यता को प्रमाणित किया और उन्हें समाज की मुद्दतों और जीवन के अधिकार्यों को प्रोजेक्ट में सक्रिय भागीदार बनने का अवसर प्रदान किया.