- कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय एवं महिला विश्वविद्यालय बिस्टुपुर में चला हस्ताक्षर अभियान
जमशेदपुर.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई जेसीसीएल सीजीएल की परीक्षा के पेपर लीक मामले में छात्र आजसू आंदोलन कर रही है. आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के आदेशानुसार सोमवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गश. इसी क्रम में कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय साकची और महिला विश्वविद्यालय बिस्टुपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया गया. हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व राजेश महतो ,कामेश्वर प्रसाद, हिमाद्रि महतो ने संयुक्त से किया.
छात्र आजसू ने पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए संबंधित दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष को भी तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग छात्र आजसू की ओर से की गई है. कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि इस मामले में राज्य के नेताओं का भी हाथ होने की आशंका है. इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेना होगा राज्य के युवाओं के साथ आखिर कब तक अन्याय होता रहेगा.
इस कार्यक्रम कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक, राजेश महतो, कामेश्वर प्रसाद, राहुल पाठक, श्रेय सिंह, हिमाद्रि महतो, शेख शाहीन, अन्य उपस्थित थे.