झारखंड के 65 अंगीभूत महाविद्यालय के कर्मचारियों के साथ बेरोजगारी का संकट मंडराता आ रहा नजर
झारखंड के 65 अंगीभूत महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होते चली आ रही है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 10+2 की पढ़ाई विद्यालय में ही करवाई जाएगी। शिक्षा के पैटर्न में बदलाव के चलते महाविद्यालय में वर्षों से कार्यरत इंटरमीडिएट प्रभाग के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के समक्ष बेरोजगारी का संकट मंडराने लगा।
झारखंड अधिविध परिषद के द्वारा 28 जून 2023 को एक लेटर जारी करके डिग्री संबंधित महाविद्यालय को सत्रवार नामांकन की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से नामांकन की प्रक्रिया को कम करने का दिशा निर्देश दिया गया था। अर्थात नामांकन के लिए उपलब्ध सीटों में कटौती करते हुए अगले दो-तीन सत्रों के पश्चात इंटरमीडिएट की शिक्षा को महाविद्यालय से पूरी तरह अलग करने की निर्देश दिया गया था, वर्ष के 2024- 26 सत्र में 384 सीटों पर नामांकन महाविद्यालय के द्वारा लिया भी गया, 2025- 27 सत्र के लिए 256 सीट निर्धारित किया गया था, अब समस्या इस बात का उठ रहा है कि इन कर्मचारियों को वेतन इसी नामांकन के पैसे से दिया जाता था जो कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को 6000, तृतीय वर्गीय 8000 रुपए दिया जाता है। 256 सीट पर अगर नामांकन होती है तो इन कर्मचारियों को 12 महीना पैसा भी ठीक ढंग से नहीं मिल पाएगा, जबकि इन कर्मचारियों ने झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, झारखंड के सभी मंत्रियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के विधायक से कई बार मिलकर अपनी समस्याओं से रूबरू कराया. राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीयों के द्वारा लगातार आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार अबुआ सरकार है, किसी को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा.
रांची विवि के वीसी पर मनमानी का आरोप, शिकायत
कर्मचारी संघ का आरोप है कि रांची विश्वविद्यालय के सरकार विरोधी वीसी के द्वारा पिछले सत्र में ही नामांकन को तानाशाही तरीके से बंद करवा दिया गया है। वहीं वहां कार्यरत कर्मचारियों को कोर्ट का हवाला देते हुए काम करने से रोका जा रहा है. कोर्ट ने राज्य सरकार को यह सुझाव दिया था, कि नियमावली बनाकर इन लोग को अपने स्तर से व्यवस्था की जाए. लेकिन रांची विश्वविद्यालय के वीसी के द्वारा झारखंड के हाईकोर्ट के जजमेंट को गलत अर्थ निकालर महाविद्यालय के प्राचार्य को धमकी भरी नोटिस देकर कर्मचारियों को काम करने से मना करवाया जा रहा है।
कर्मचारियों ने सरकार से महाविद्यालय के रिक्त सीट या 10+2 विद्यालय में अपना समायोजन करने की मांग कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन में शामिल कर्मचारी नितिश कुमार, सैसब सरकार, सौरव मिश्रा, विशंभर कुमार, मंजेश महत्ता, अंगद कुमार, आनंद कुमार इंदु शर्मा एवं अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद है।