- साहित्यकार और शिक्षाविद हरिवल्लभ सिंह आरसी की नतिनी है अंकिता
- अंकिता ने बिष्टुपुर स्थित एसकेपीएस स्कूल से की है नौवीं तक की पढ़ाई
सेंट्रल डेस्क, कैंपस बूम.
बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं बीपीएससी जमशेदपुर की बेटियों ने परचम लहरा दिया है. टॉप टेन में तीसरे स्थान पर सफलता हासिल करने वाली अंकिता चौधरी जमशेदपुर की है. अंकिता शहर के साहित्यकार और शिक्षाविद हरिवल्लभ सिंह आरसी की नतिनी है. अंकिता ने नौंवी तक की पढ़ाई जमशेदपुर स्थित श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल ( एसकेपीएस) से की है जबकि आगे की पढ़ाई 12वीं तक बोकारो से पूरी करने के बाद रांची के काके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से स्नातक की है. अंकिता स्नातक करने के बाद से ही सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही थी. हालांकि बीपीएससी के माध्यम से अंकिता को पूर्व में नौकरी लगी थी. लेकिन अंकिता का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में आना था, इसलिए वे अपने लक्ष्य पर केंद्रीत हो कर बिहार के बांका में आठ माह सरकारी नौकरी करने के बाद उसे छोड़ दिया और जुट गयी अपने लक्ष्य प्राप्त करने की तैयारी में. कड़ी मेहनत और लगन उसे यह सफलता मिली. अंकिता के पिता विनोद कुमार चौधरी धनबाद में सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं जबकि माता चुनचुन चौधरी गृहिणी है. श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल के संचालक और साहित्यकार, शिक्षाविद हरिवल्लभ सिंह आरसी जी अपनी नतनी की इस सफलता से काफी खुश हैं और इस सफलता का श्रेय उसकी मेहनत को दिया है.