- प्रियांशु का नाम नेशनल टॉपर में शामिल
- प्रियांशु और समृद्धि मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं करियर, तो दीया इंजीनियरिंग कर रिसर्च फिल्ड में जाने की रखी हैं इच्छा
Central Desk, Campus Boom.
सीआईएससीई बोर्ड ने अपनी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी इन दोनों बोर्ड में जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने झारखंड राज्य में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है. आईएसीएसई 10वीं की बात करें, तो इसमें नेशनल टॉपर में इसी शहर के हैं. 99.6 प्रतिशत अंक के साथ डीबीएमएस स्कूल के प्रियांशु कुंडू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, तो बिस्टुपूर के लोयोला स्कूल की दीया बिश्वास ने 99.4 प्रतिशत और टेल्को के एलएफएस स्कूल की समृद्धि श्रीवास्तव ने 99.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप टेन की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया है. अब तक की सूचना के अनुसार प्रियांशु कुंडू नेशनल टॉपर के टॉप पर हैं. इन तीनों विद्यार्थियों से कैंपस बूम के संवाददाता ने विशेष बातचीत की और उनकी सफलता के राज को जाना. पढ़िए 10वीं के इन तीनों टॉपर के सफलता की कहानी.
प्रियांशु कुंडू – हॉली डे को सेल्फ स्टडी डे बनाया
99.6 प्रतिशत अंक के साथ डीबीएमएस स्कूल के स्टेट टॉपर बने जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में रहने वाले प्रियांशु कुंडू बेहद ही साधारण परिवार से है. प्रियांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, परिवार, शिक्षक और पढ़ाई के प्रति अपने दृढ़ संकल्प को दिया है. प्रियांशु ने बताया कि स्कूल में हुई पढ़ाई को हमेशा अभ्यास में रखा. इसके अलावा आठवीं से एक प्राइवेट कोचिंग ज्वाइन किया था, जिसका लाभ उन्हें मिला. प्रियांशु ने सबसे खास बात बताई कि वे अपने हॉली डे को यानी छुट्टी के दिन को सेल्फ स्टडी डे बनाया, यानी जब बच्चे छुट्टियों में मौज मस्ती करते हैं घूमने जाते हैं, तो उन्होंने इस समय को खुद से पढ़ाने में लगाया. परसुडीह बाजार में एक साधारण कपड़े के दुकान चलाने वाले प्रियांशु के पिता मधुसुदन कुंडू और माता सुनीता कुंडू, और परिवार के लोग बेटे की इस सफलता से काफी खुश हैं. प्रियांशु ने 12वीं की पढ़ाई के लिए बिस्टुपुर डीएवी स्कूल में दाखिला ले लिया है. वे आगे बायो साइंस की पढ़ाई के साथ मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं. एक सवाल के जवाब में प्रियांशु ने बताया कि वे मेडिकल के क्षेत्र में रिसर्च में जाना चाहते हैं. मानव मस्तिष्क पर वे सभी पहलूओं पर रिसर्च करना चाहते हैं, जो अब तक पूरी तरह से किसी वैज्ञानिक ने नहीं किया है.
दीया बिश्वास – कोर्स बुक के चैप्टर पूरा किया, प्रैक्टिस, सैंपल पेपर से तैयारी की
99.4 प्रतिशत अंक के साथ लोयोला स्कूल की दीया बिश्वास ने स्टेट टॉपर की सूची में अपने स्थान को पक्का किया है. पढ़ाई को जीवन का अनमोल हिस्सा समझने वाली दीया इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की योजना में है. 12वीं की पढ़ाई वह मैथ साइंस के साथ कर रही है. दीया ने अपनी सफलता श्रेय अपनी माता, पिता और टीचर को दिया है. दीया ने बताया कि परीक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती थी. कोर्स बुक के चैप्टर को पूरा करने के बाद प्रैक्टिस, सैंपल पेपर से तैयारी की. पिछले वर्ष के पेपर से परीक्षा के तीन माह पहले ही पूरा अभ्यास कर लिया था. उसके बाद भी लगातार अभ्यास करती रही. दीया के पिता काशीकांत बिश्वास एक निजी बैंक में अधिकारी हैं और रांची में पदस्थापित हैं, वहीं माता प्रेरणा सिंह गृहिणी है. दीया अपनी मम्मी को ही मेंटर बताती है, जिन्होंने उसे अच्छा करने के लिए प्रेरित किया. दीया ने बताया कि वह इंजीनियरिंग कर इसी फिल्ड में रिसर्च करना चाहती है.
समृद्धि श्रीवास्तव – सिलेबस पर पूरा फोकस रहा
99.2 प्रतिशत अंक के साथ टेल्को एलएफएस स्कूल की समृद्धि श्रीवास्तव ने स्टेट टॉपर में अपना नाम दर्ज कराने में सफल हुई है. एक भाई बहन में बड़ी समृद्धि पढ़ाई में शुरू से बेहतर रही है. प्राइमरी से तीसरी कक्षा तक समृद्धि टेल्को के गुलमोहर स्कूल से पढ़ाई की थी, वहीं चौथी से लगातार 10वीं तक एलएफएस में पढ़ाई करते हुए 10वीं बोर्ड में स्कूल टॉपर के साथ स्टेट टॉप की सूची में शामिल हुई है. समृद्धि के पिता प्रशांत श्रीवास्तव आंद्र प्रदेश में एक निजी कंपनी में काम करते हैं जबकि मां संगीता श्रीवास्तव गृहिणी है. गोविंदपुर (हाट बाजार) में रहने वाली समृद्धि श्रीवास्तव आगे 12वीं की पढ़ाई विद्या भारती चिन्मया स्कूल टेल्को से करेगी. वह अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाहता है. समृद्धि एक सफल डॉक्टर बनना चाहती है. समृद्धि ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के लिए कोई टाइम बॉन्ड नहीं रखा, जबकि जब समय मिला उसे पढ़ाई में लगाया. सिलेबस को पूरा होने के बाद उसे अभ्यास किया.