जेआरडी टाटा टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जमशेदपर.
जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के प्रथम वार्षिक खेल 2023 का उद्घाटन समारोह जे आर डी स्टेडियम हुआ. झारखण्ड के परम्परागत संथाली नृत्य द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. उसके पश्चात मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया और सलामी परेड हुई. परेड का नेतृत्व शिक्षा संकाय की प्राध्यापक शान्ति मुक्ता बारला जिन्होंने अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर कई पदक ले चुकी हैं. यूनिवर्सिटी की संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा कुलगीत की प्रस्तुति की गई. कुलपति द्वारा अतिथियों का स्वागत शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं पौधा देकर किया गया.
यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स और कल्चर के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ हसन इमाम मालिक (स्पोर्ट्स मैनेजर , टाटा स्टील) ने अपने वक्तव्य में विश्वविद्यालय एवं कुलपति के कार्यो की उपलब्धियों की सराहना की.
मुख्य अतिथि उपायुक्त पूर्वो सिंहभूम के मंजूनाथ भजंत्री ने अपने वक्तव्य में उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए खेल के महत्व को उजागर किया और कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना हमारे लिए अत्यन्त आवश्यक है. राजकीय स्तर पर एवं केन्द्रीय स्तर पर सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है.
कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता, जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी ने अपने वक्तव्य में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को बताया. साथ ही विश्वविद्यालय के समक्ष चुनौतियों को भी सामने रखा. एम कॉम की छात्रा अदिति कुमारी जिन्होंने हैंडबॉल टूनामेन्ट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. इनके द्वारा सभी खिलाडी प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराया गया. मुख्य अतिथि ने मीट ओपन डिक्लेयर किया.
बीएड डिपार्टमेंट कि एस एम बिरला,अदिति कुमारी ( बीए सेमेस्टर 6- एनसीसी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2023, मिस अदिति कुमारी ( M.com सेमेस्टर 1 – रोल बॉल टूर्नामेंट 2023, रोल बॉल टूर्नामेंट जम्मू कश्मीर सीनियर नेशनल – कांस्य पदक 2023 , 51 सीनियर नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट वाराणसी 2023. सोमा कुमारी ( बीए सेमेस्टर 3- नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप ) , भारती कुमारी बनकीरा ( बीए सेमेस्टर 2 – सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप ) , जया कुमारी ( बीकॉम सेमेस्टर 1- सीनियर ईस्ट जोन बास्केटबॉल पटना 2022 और सीनियर बास्केटबॉल लुधियाना 2023 ) , फैजा खान ( बीएससी सेमेस्टर 6 – सीनियर बास्केटबॉल इन लुधियाना 2023 ) , सिम्मी कुमारी ( बीकॉम सेमेस्टर 6 – जूनियर नेशनल बास्केटबॉल 2022 ) , श्रुति दीक्षित ( बीए सेमेस्टर 5 – जूनियर नेशनल बास्केटबॉल 2022) और रुखसार खान स्नातक में फिजिकल एजुकेशन सेमेस्टर 4 से सीनियर वूमेन’एस फुटबॉल नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 , वेस्ट बंगाल जिसमें उन्होंने दिल्ली को दर्शाया जैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल उपलब्धियों के लिए पुरस्कार और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया.
उसके बाद इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगिताओं जैसे कि – बैडमिंटन एकल , डबल, 1500 m , 400 m और 100 m मीटर की दौड़ , ट्रिपल जंप, हाई जंप , जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, डिस्कस थ्रो, अन्य प्रतियोगिताओ में अलग-अलग खेल में हिस्सा लेकर विजयता प्राप्त छात्राओं को मैडल से सम्मानित किया गया. इस श्रेणी में कुछ विजेताओं के नाम हैं – किरण अग्रवाल और विनीता कुमारी ( बैडमिंटन डबल ) , परिमा बुरुली ( बैडमिंटन सिंगल) शौकीन प्रमाणिक ( बी.पेड सेमेस्टर 4 – शतरंज).
यह कार्यक्रम 16 दिसंबर को समाप्त होगा , जिसके मुख्य अतिथि होंगे संजय कुमार ( ग्रुप डी .आई. जी, सीआरपीएफ , जमशेदपुर ) और सम्मानीय अतिथि होंगे जिरेन जेवियर टोपनो. ( हेड सी एस आर, ट्राइबल आइडेंटिटी , टाटा स्टील, जमशेदपुर). दूसरे दिन 200 और 800 मीटर की रेस, डिस्कस थ्रो, लॉग जंप जैसे खेल खेले जाएंगे. यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा और सभी विजेताओं को सम्मानित कर इसकी समाप्ति की जाएगी.