जमशेदपुर.
आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर में जिला स्तरीय महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया. इसमें फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कैरम एवं शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई.
इन टीमों ने लिया था हिस्सा
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी, आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, अरका जैन विश्वविद्यालय, एनएसयू, जमशेदपुर और एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर.
कुलपति प्रो (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से सबको आकर्षित किया. बास्केटबॉल में जहां जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी विजेता बनी वहीं गर्ल्स वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता रही. लगभग सभी तरह की प्रतियोगिताओं में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर है. बकौल कुलपति मैं स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमेटी के अध्यक्ष डॉ सनातन दीप और उनकी पूरी टीम को इन उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित करती हूं.
जया कुमार (कप्तान), सिम्मी कुमारी, श्रुति दीक्षित, रागिनी कुमारी, अंजलि सौरभ, खुशी कुमारी शुक्ला और सिवानी कुमारी विजेता जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय गर्ल्स बास्केटबॉल टीम की सदस्य हैं. इस प्रतियोगिता में अरका जैन विश्वविद्यालय की छात्राएं रनर अप रही. गीता टुडू (कप्तान), लबोनी सिंह, जया कुमार, सिम्मी कुमारी, श्रुति दीक्षित, रागिनी कुमारी, अंजलि सौरभ, खुशी कुमारी शुक्ला एवं सिवनी कुमारी उपविजेता गर्ल्स वालीबॉल टीम की सदस्य हैं.