जमशेदपुर/रांची.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं साइंस बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. मैट्रिक में 95.38 फीसदी और इंटर साइंस में 81.45 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने रिजल्ट जारी किया. इस दौरान माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सुनील कुमार जैक के अध्यक्ष डॉ एके माहतो, जैक उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह और जैक के सचिव एमके सिंह भी मौजूद रहे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जैक की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टूडेंट्स ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जायें.
- कक्षा 10वीं या 12वीं परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सहित अन्य डेटा डालें.
- फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी प्रिंट करवा लें.