- विद्यार्थी 75 प्रतिशत उपस्थिति को करें सुनिश्चित: डॉ झा
जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में एनईपी स्नातक प्रथम वर्ष के परिचयात्मक कक्षा का आयोजन हुआ. इसका संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो विनय कुमार गुप्ता ने किया. उन्होंने सभी विभाग के अध्यक्षों, शिक्षकों और पाठ्यक्रमों का परिचय कराया.
काॅलेज के प्राचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार झा ने विद्यार्थियों की पचहत्तर प्रतिशत उपस्थिति और अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि एलबीएसएम काॅलेज के शिक्षक पाठ्यक्रम को पूरा करने और पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. छात्र-छात्राओं को इनके दिशानिर्देश में अच्छी तरह अध्ययन करना चाहिए। ऐसा अवसर उन्हें जीवन में फिर नहीं मिलेगा.
प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और उनके लिए रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए एलबीएसएम काॅलेज में कई तरह की गतिविधियां संचालित की जाती हैं. यहां एनसीसी की एक यूनिट और एनएसएस की तीन यूनिटें हैं. बिरसा मुंडा कॉम्पिटिशन एकेडमी के नाम से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है. इंग्लिश स्पोकेन कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी अंग्रेजी बोलने की दक्षता हासिल कर सकते हैं. यहां यूजीसी नेट की तैयारी भी करवाई जाती है. साहित्य-सांस्कृतिक अभिरूचि वाले छात्रों के लिए ‘साहित्य कला परिषद ‘ का निर्माण किया गया है.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और व्यक्तित्व को विकसित करना चाहिए। उन्हें उल्टे घड़े की तरह नहीं होना चाहिए, जिसमें बारिश की बूंदे इकट्ठा नहीं हो पातीं.
धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी की इंचार्ज डाॅ मौसमी पॉल ने किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा, डॉ डीके मित्रा, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ मौसमी पॉल, डॉ संचिता भुई सेन, डॉ विजय प्रकाश, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, प्रो बिनोद कुमार, प्रो संतोष राम, प्रो अरविंद पंडित, डॉ जया कच्छप, प्रो रितु, डॉ सुष्मिता धारा, डॉ नुपुर, प्रो मोहन साहू, डॉ सुधीर कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ शबनम प्रवीण, डॉ प्रमिला किस्कू, डॉ कुमारी रानी, प्रो बाबूराम सोरेन, प्रो क्षिप्रा बोइपई, प्रो रामनाथ सोरेन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.