– प्रतियोगिता में लगभग 12 विद्यालयों के कुल 48 प्रतिभागी शामिल हुए
जमशेदपुर.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को में “अंतर विद्यालय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव वृंदावन साहू, कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी, उप-प्राचार्य मंजू कुमारी एवं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों ने संयुक्त रूप से भारतीय महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन के तस्वीर के सम्मुख दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया.
प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के महत्व को उजागर करना और विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना है. विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी मुख्य उद्देश्य है युवाओं में वैज्ञानिक समझ एवं दृष्टिकोण विकसित करना.
मालूम हो कि इस प्रतियोगिता में लगभग 12 विद्यालयों के कुल 48 प्रतिभागी शामिल थे. प्रतियोगितामें प्रथम स्थान पर सामुदायिक उच्च विद्यालय बारीगोरा, द्वितीय स्थान पर विद्यासागर उच्च विद्यालय बामनगोरा तथा तृतीय स्थान पर भी विद्यासागर उच्चविद्यालय बामनगोरा की टीम रही. प्रथम द्वितीयं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के बच्चे को प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी एवं उप -प्राचार्य मंजू कुमारी ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया.
दलमा में बच्चों ने ट्रेकिंग अनुभव लिया, प्राकृतिक वातावरण के साथ सामंजस्य स्थापित रखना सीखा
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निक्की श्वेता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य मंजू कुमारी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी, उप प्राचार्य मंजू कुमारी, शिक्षक चितरंजन मोहंती, लड्डू केसर पटनायक, सुभाष चंद्र नायक ,लक्ष्मीकांत गिरी, शिक्षिका नीलम प्रभात, पी कामेश्वरी, सुनीता कुमारी, पूजा सिंह, निक्की श्वेता, महिमा कुमारी विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विद्यालय के कक्षा 6, 7 और 8 के के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.