– रांची विश्वविद्यालय में इंटर कर्मचारी उठा चुके हैं समायोजन की मांग
झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोर्चा कोल्हान प्रमंडल के अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी सिंडिकेट बैठक में कोल्हन विश्वविद्यालय के अगींभूत महाविद्यालय में कार्यरत इंटरमीडिएट कर्मचारियों के समायोजन के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव को एक ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत इंटरमीडिएट की शिक्षा को महाविद्यालय से चरणबद्ध रूप से पृथक करना प्रारंभ हो चुका है, जिससे कर्मचारियों के बेरोजगार होने का संकट उत्पन्न हो सकता है, जबकि कर्मचारियों ने इंटरमीडिएट की शिक्षा के साथ-साथ स्नातक एवं स्नाकोत्तर व वोकेशनल के कार्य को पिछले 10 से 15 वर्षों से बेहतर तरीके से करते आ रहे हैं. इनके कार्य अनुभव को देखते हुए महाविद्यालय में रिक्त पदों पर समायोजन करने की मांग को विश्वविद्यालय के कुलसचिव सह सिंडिकेट सदस्य एवं सभी सिंडीकेट सदस्यों से मिलकर अपनी मांगों को रखा गया.
रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत 17 महाविद्यालय में समायोजन को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा पहल की जा रही है ठीक उसी प्रकार कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय में कार्य कर्मचारियों के बारे में पहल किया जाए.
वहीं मोर्चा के महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में कर्मचारियों की घोर कमी है. एक कर्मचारी से 3 से 5 विभाग के कार्य को कराया जाता है. पिछले 30 वर्षों से कोई भी महाविद्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति सरकार के द्वारा नहीं की गई है. कर्मचारियों का समायोजन ही विकल्प है क्योंकि कई कर्मचारियों का घर एवं बच्चों का पालन पोषण भी इसी कार्य पर निर्भर है. अब उम्र भी नहीं बचा है, कि किसी अन्य जगहों पर जाकर वह काम करें। वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव के द्वारा आश्वासन दिया गया कि कुलपति से बात कर इसे सिंडिकेट बैठक के एजेंडे में शामिल किया जाएगा.