जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज के मल्टी पर्पज एग्जामिनेशन हॉल में इंटर के प्रथम वर्ष के नए नामंकित छात्र – छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित और दीपमंत्र के साथ हुआ और इसके बाद प्राचार्य और अन्य अतिथियों को पौधा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने इंटर कला, विज्ञान और वाणिज्य के नव नामंकित छात्र – छात्राओं का स्वागत किया और इस इंडक्शन मीट के उद्देश्यों को बताया. साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति, स्किल डेवलपमेंट और वोकेशनल कोर्स पर जोर देते हुए छात्र- छात्राओं को इसकी महत्ता को बताया. उन्होंने कहा कि यदि आपके पास हुनर है तो आप कभी भी बेरोजगार नहीं बैठेंगे. आप महाविद्यालय में सभी शिक्षकों की कक्षा को समय पर करें और ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति दर्ज़ करें. आगे उन्होंने कहा कि हमारा दिमाग मैग्नेट की तरह काम करता है यदि आप पॉजिटिव सोचेंगे तो पॉजिटिव पर्सन बनेंगे यदि नेगेटिव सोचेंगे तो नेगेटिव पर्सन बनेंगे. यह तय करना आपके हाथ में है कि आप भविष्य में कैसे बेहतर करेंगे.
महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रो विनोद कुमार ने सभी इंटर शिक्षकों का परिचय विद्यार्थियों से करवाया. इस दौरान इंटर 2022-24 सत्र के तीनों संकायों के विधार्थी जिसमें रूपाली टुडू (कला संकाय), निकिता कुमारी (विज्ञान संकाय) तथा रानी गोप (वाणिज्य संकाय) को महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु प्राचार्य ने इन्हें मेडल और सार्टिफिकेट देकर पुरुष्कृत किया. महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा की परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है साथ ही उन्होंने आंतरिक परीक्षा और इसका मूल्यांकन से जुड़ी पहलुओं को भी बताया.
मंच संचालन प्रो चंदन जायसवाल, जबकि धन्यवाद ज्ञापन इंटर इंचार्ज डॉ जया कच्छप ने किया. कार्यक्रम में डॉ डीके मित्रा, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ संचिता भुई सेन, प्रो विनोद कुमार, डॉ विजय प्रकाश, डॉ दीपांजय श्रीवास्तव, प्रो पुरषोत्तम प्रसाद, डॉ प्रशांत (मनोविज्ञान), डॉ संतोष, प्रो सलोनी रंजने, डॉ रानी, प्रो प्रमिला किस्कू, प्रो अनिमेष बख़्शी (गणित), प्रो प्रीति कुमारी (इतिहास), प्रो लुसी रानी मिश्रा (भूगोल), प्रो शिवनाथ शर्मा(इंग्लिश), प्रो चंदन जायसवाल (वाणिज्य), प्रो संजीव मुर्मू (संताली), प्रो जयप्रकाश मिश्रा (केमेस्ट्री), प्रो जैस्मिन सोरेन (दर्शनशास्त्र), प्रो शिप्रा बोईपाई (हो), प्रो सुमित्रा शिंकू (अर्थशास्त्र), प्रो पूजा गुप्ता (कंप्यूटर), प्रो सीमा कुमारी (हिन्दी), प्रो नीतूवाला (राजनीतिशास्त्र), प्रो ज्योति पर्वा (वाणिज्य) और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.