– ग्रेजुएट कॉलेज में कवि-पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन
Campus Boom.
ग्रेजुएट कॉलेज के हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय काव्य धारा के प्रमुख कवि पत्रकार स्वतंत्रता सेनानी माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी उपस्थित थी।
प्राचार्या ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं में भारतीयता का दर्शन होता है। उनकी कविताएं लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने का कार्य करती है। इसलिए उन्हें एक भारतीय आत्मा की संज्ञा दी गई है। माखनलाल चतुर्वेदी की चर्चित कविता पुष्प की अभिलाषा पढ़ने वाले लगभग लोगों को याद है। इससे उनकी लेखनी के लोकप्रियता का पता चलता है।
NIT Jamshedpur: आत्महत्या एक क्षणिक निराशा का स्थायी समाधान नहीं है: जीवन
विभागाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी ने सिर्फ अपनी कविताओं से नहीं बल्कि शारीरिक रुप से भी स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले कवि थे। उन्होंने गांधी जी के असहयोग आंदोलन और सविनय अवज्ञा आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी, और इसके लिए उन्हें जेल की यात्रा भी करनी पड़ थी। माखनलाल चतुर्वेदी एक उत्कृष्ट कवि तथा पत्रकार भी थे। वे इकलौते ऐसे कवि/पत्रकार हैं जिनके नाम पर भोपाल में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। अपने जेल यात्रा के दौरान हीं उन्होंने ‘कैदी और कोकिला’ कविता की रचना कर अंग्रेज सरकार और अधिकारियों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ किए जाने वाले व्यवहार का रहस्योद्घाटन किया था। राष्ट्रीय जनजागरण में उनके योगदान को नजरंदाज नहीं किया जा सकता।
संगोष्ठी में सेमेस्टर 1 की छात्रा नैन्सी आर्या ने माखनलाल चतुर्वेदी के जीवन पर प्रकाश डाला। सेमेस्टर 4 की छात्रा अनुभा कुमारी ने उनकी कविता पुष्प की अभिलाषा का पाठ किया। संगोष्ठी का संचालन सेमेस्टर 1 की छात्रा नंदनी सेन तथा धन्यवाद ज्ञापन सेमेस्टर 4 की छात्रा नुपुर डे ने किया।
Loyola School: सड़क सुरक्षा, जीवन की रक्षा प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को किया गया जागरूक
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हेमलता कुमारी, प्रियंका कुमारी, दिव्या कुमारी, निकिता गुरूंग, काजल सिंह, पुनम कुमारी, अन्नु कुमारी, डॉली कुमारी, रीना महतो, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया थावे, प्रिया कुमारी, सौम्या उरांव, सोनी कुमारी, संचिता चौधरी, लक्की कुमारी सहित सेमेस्टर 1, सेमेस्टर 2 और सेमेस्टर 4 की अन्य छात्राएं उपस्थित थी।